लखनऊ 23 सितम्बर 2017
समाजबादी पार्टी के 8 वे राज्य सम्मेलन का आगाज भली भांति सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 20000 हजार प्रतिनिधियो ने भाग लिया। सम्मेलन में एक भारी उत्साह देखने को मिला सम्मेलन को समाजबादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्बोधित किया । अखिलेश जी के मॅच पर आते ही जय अखिलेश जय समाजबाद के जयघोष से बायु मंडल गड़गड़ा उठा , आज इस सम्मेलन में समाजबाद की गड़गड़ाहट ने यह साबित कर दिया कि आने बाले समय में इस पार्टी को ताजपोशी से कोई नही रोक सकता। ऐसा लग रहा था कि जनता अखिलेश जी के शब्दों को सुनने और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रही हो। इतना लगाव इतना अपनापन । शायद किसी अन्य पार्टी में देखने को नही मिलेगा । यहाँ जितनी जनता व्याकुल थी अपने मुखिया की एक झलक पाने को, तो उन का मुखिया भी अपनो के बीच पहुचने के लिए कम उत्सुक नही थे। एक दूसरे की उत्सुकता एक दूसरे का अपनापन स्पस्ट दिखाई दे रहा था। सम्मेलन में उपस्थित लोगों का मानना है कि सोच से अधिक जनसैलाब देखने को मिला।
Social Plugin