लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया और उप जिलाधिकारी अमेठी व तहसीलदार अमेठी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में आज दिनांक 19.09.2017को तहसील अमेठी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक,प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार अमेठी,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा समस्त जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी  द्वारा सर्वप्रथम तहसील दिवस में लम्बित प्रकरणों का निरीक्षण किया गया।तहसील अमेठी के समय के उपरान्त लम्बित प्रकरण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण 03 दिवसों के भीतर करया जाना सुनिश्चित करेगें।

तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त प्रकरणों का समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें विद्युत, हैण्डपम्प, ज़मीन विवाद, दाखिल खारिज, खतौनी, अवैध अतिक्रमण, रोड निर्माण  आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई।जिनका 20 अधिकारियों की गठित रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों को क्षेत्र में भेज कर प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील दिवस में प्राप्त एवं मौके पर निस्तरित शिकायतों का आंकडा निम्नवत् हैः-

तहसील अमेठी- कुल प्राप्त 346- कुल मौके पर निस्तारित 21
तहसील गौरीगंज - कुल प्राप्त 123 - कुल मौके पर निस्तारित 09
तहसील मुसाफिरखाना - कुल प्राप्त -48 - मौके पर निस्तारित 2
तहसील तिलोई- कुल प्राप्त 47- कुल मौके पर निस्तारित 05.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों का शत् प्रतिशत निस्तारण सम्बन्धित जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी तहसील दिवस के उपरान्त तहसील में रूक कर करेंगें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक तहसील दिवस में कम से कम 10 आवेदन पत्रों का निस्तरण रेपिड एक्शन टीम द्वारा किया जाएगा। जिसमें उपस्थित अधिकारी, राजस्व कर्मी व पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण रहेगें।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तहसील दिवस में प्राप्त प्रकरणों को प्रथमतः उसी दिन निस्तारण किया जाए तथा जो जटिल प्रकरण हैं, जिनका निस्तारण उसी दिन सम्भवन नहीं है उसे एक सप्ताह में कर दिया जाए। समस्त अधिकारियों को प्रातः 09-11 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित रह कर जन सुनवाई करने तथा जन समस्या का यथोचित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने समय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पैमाइस न करने पर लेखपाल दिनेश तिवारी और विनोद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।पट्टा धारको को कब्ज़ा न दिलाये जाने पर उप जिलाधिकारी अमेठी व तहसीलदार अमेठी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए।