अभी भी अपूर्ण हैं शौचालय और प्रशासन घोषित कर रहा है ओ डी एफ
अमेठी जनपद में विकासखण्ड बाजार शुकुल के ग्राम पंचायत नांदी मे अभी भी पांच शौचालय अपूर्ण हैं। जिसकी शिकायत आई० जी० आर० एस० शिकायत संख्या 40020317003769 पर दिनांक 31/08/2017 को जिलाधिकारी से की गई थी। जिसकी जांच सहायक विकास अधिकारी श्री त्रिलोकीनाथ यादव ने की थी। जिसमें पांच शौचालय अपूर्ण मिले । जिसमे महताब पुत्र अ० रफीक,कमरूददीन पुत्र अ० लतीफ,नसीम पुत्र ननकू,समीरुल पत्नी मुकीम,बरकत अली पुत्र अकबर के शौचालय क्षत ग्रस्त हैं ।वही 14/9/2017 को सहायक विकास अधिकारी श्री त्रिलोकीनाथ यादव ने रिपोर्ट लगायी की पांच शौचालय अपूर्ण हैं। वही पर जिलाधिकारी और सी डी ओ ने ग्राम पंचायत नांदी को ओ डी एफ घोषित कर दिया और 19/9/2017 को विकास खण्ड अधिकारी रविशंकर प्रधान और ए डी ओ पंचायत त्रिलोकीनाथ यादव के नेतृत्व में गौरव यात्रा निकाली गयी और खण्ड विकास अधिकारी रविशंकर प्रधान ने लोगो को बताया की शुकुल बाजार ब्लाक का पहला ग्राम पंचायत नांदी को वाहय शौच मुक्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसमें ग्राम प्रधान मो जावेद और गाव के कुछ लोग और दर्जनो सफाई कर्मी यात्रा मे मौजूद थे।
Social Plugin