जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामो सुखी गांव की रहने वाली सीता पति पत्नी कल्लू सरोज उम्र 50 वर्ष आज अपने दामाद रामबरन सुत शिव प्रसाद ग्राम हारीमऊ के साथ में कोदायी के पुरवा से मछरियां मोटरसाइकिल से जा रही थी अहद इंटर कॉलेज के पास में बिजली कर्मियों के द्वारा डाल काटी जा रही थी जो उनके ऊपर गिर गयी जिससे वह वहीं पर बुरी तरीके से घायल हो गई और उनके दामाद रामवरन को भी चोटें आई डायल 100 की सूचना पर एंबुलेंस आई और जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गई। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सीता पति की मौत हो गई।
अमेठी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इससे पूर्व में भी कई गठन घटनाएं हर महीने होती रही है लेकिन आज यह घटना फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही का नतीजा है क्षेत्रवासियों ने जामो के स्वास्थय केंद्र पर डॉक्टरों के ना होने पर दवाइयों के समेत चिकित्सा सुविधाओं की कमी के चलते सीता देवी की जान जाने का प्रमुख कारण भी बताया है ।क्षेत्रवासियों में स्वास्थ्य सेवाओं के चलते भारी का संतोष व्याप्त हो रहा है जिसकी क्षेत्रवासी कई बार जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन आज तक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कोई ठोस व कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं क्षेत्रवासियों का आरोप है कि जामो थाना क्षेत्र में अक्सर कई गंभीर घटनाएं घट जाती हैं जिनके लिए प्राथमिक उपचार भी सही ढंग से ना मिलने के कारण लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है इसलिए अमेठी जिले के जामो स्वास्थ्य केंद्र पर औपचारिक रूप से आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं व जीवन रक्षक औषधि व डॉक्टरों की विशेष व्यवस्था की जानी आवश्यक है आपको बताते चलें कि अमेठी जिले का जामो ब्लॉक व थाना क्षेत्र पुराने सुल्तानपुर जिले के सबसे पिछड़े हुए क्षेत्र में से एक माना जाता रहा है जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियां पूर्व में भी रही है और वर्तमान नई सरकार के गठन के बाद भी लोग आज इस क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों के हालात जर्जर बने हुए हैं और कोई सुधार अभी तक क्षेत्रवासियों को नजर नहीं आया है
Social Plugin