तीन एक्सप्रेस ट्रेन सभी एक ट्रैक पर आ गईं

भारतीय रेल में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन रेल प्रशासन खुद को सुधारने की दिशा में कोई प्रयास करता नहीं दिख रहा है। मंगलवार को इलाहाबाद के नजदीक एक ही ट्रैक पर दुरंतो एक्सप्रेस, हातिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधी एक्सप्रेस सभी एक ट्रैक पर आ गईं।

        गनीमत यह रही कि इस गलती को वक्त रहते ही पकड़ लिया गया और एक बार फिर बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।