अमेठी के थाना जामो में गौकशी के आरोप में तीन गिरफ्तार

     जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामो के कटारी गांव में गौ मांस तथा काटी जाने वाली दो गाय और बछड़े को ग्रामीणों ने बरामद किया।जनपद अमेठी के जामो थाना के अंतर्गत गांव कटारी मे आज सुबह करीब 7:00 बजे
धर्मेंद्र तिवारी तथा रामसूरत पाल ग्राम वाशी कटारी ने वकील अहमद पुत्र अली हसन के घर के बाहर सड़क पर जाते समय कुछ कटने की आवाज उनके घर से सुनाई पड़ी दोनों व्यक्तियों को शंका हुई कई दिनों से बछड़े गांव में घूमते हुए देखे जाते हैं लेकिन दूसरे तीसरे दिन वह नहीं दिखाई देते कहीं बछड़ों के कटने की आवाज तो इनके घर से आ रही है दोनों लोगों ने  जब इनके दरवाजे पर जाकर आवाज लगाई दरवाजा खुला तो इन लोगों ने देखा कि घर के अंदर गौ मांस काटी जा रही है इन्हीं दोनों लोगों के गुहार लगाने पर गांव के सैकड़ों लोग धीरे-धीरे जमा हो गए डायल 100 फोन किया गया
              पुलिस विनय चंद्र तथा चंदन राय ने मौके पर पहुंचकर गौ मांस बरामद किया सूचना पर थाना जामो इंस्पेक्टर श्री शिव बालक तथा दीपेंद्र सिंह सहित पूरा थाना जामो का पुलिस बल मौके पर पहुंच गए जिन्होंने मौके से गौ मांस तथा काटने के हथियार सहित वकील अहमद पुत्र अली हसन तथा लाइक अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी ग्राम सकरावा हसीना बानो पत्नी अली हसन तथा सितारा बानो पुत्री अली हसन को पकड़ कर थाने ले गई घटना में फारुख पुत्र आजम अली मौके से फरार हो गया रामसूरत पाल बबलू तिवारी ने बताया कि यह घटना काफी दिनों से की जा रही है अनेकों बछड़े और गाय जो छुट्टा घूम रही हैं उनको पकड़ कर यह लोग काटते थे तथा गौ मांस को बेच देते थे घटनास्थल पर थोड़ी ही देर में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस वालों के साथ अनेकों लोग थाने पहुंच रहे हैं मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष कमलाकांत द्विवेदी तथा जिला कार्यकारिणी अमेठी से उत्तम सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को धैर्य से काम लेने की अपील की