वैसे तो भारत वर्ष में अमेठी लोकसभा सीट कोई पहचान की मोहताज नहीं है । फिर भी यह वही लोकसभा अमेठी है जहां से पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो सोनिया गांधी और बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान में भी राहुल गांधी ही लोकसभा क्षेत्र अमेठी से सांसद हैं ।अमेठी लोकसभा क्षेत्र अमेठी जनपद के अंतर्गत आती है ।अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार से लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बंध में जब एसपीजी की तरफ से सांसद राहुल गांधी के अमेठी आने के कार्यक्रम के विषय में पत्राचार किया गया ,तो जिलाधिकारी अमेठी ने अपने पत्र में लिखा कि पुलिस प्रशासन दुर्गा पूजा वर्तमान अन्य धार्मिक आयोजन में व्यस्त होने के कारण राहुल गांधी को अमेठी आने पर सुरक्षा नहीं दे पाएगा। इसलिए इनका वर्तमान समय में अमेठी आना सही नहीं है । इस मामले पर जब सूचना जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को गई तो आनन-फानन में केंद्र सरकार के मंत्रियों और सांसदों का अमेठी का दौरा प्रस्तावित कर दिया गया । अमेठी के जिलाधिकारी ने जो पत्र एस पी जी को इस से संबंधित पत्र लिखा वो पत्र अमेठी की जनता को राहुल गांधी के उनके निर्वाचित क्षेत्र में आने पर प्रतिबंध स्वरूप ही देखा जा रहा है।
राहुल गांधी द्वारा आज तक़ अमेठी में निवास का कोई स्थाई प्रबन्ध नहीं किया गया है ।इसलिए उनको आज इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2014 में भी राहुल गांधी का निवास प्रमाण पत्र न बन पाने के कारण राहुल गांधी को अपना प्रस्तावित निर्वाचन पत्र समयपूर्व ही निर्वाचन अधिकारी अमेठी के समक्ष दाखिल करना पड़ा था । यदि आज राहुल गांधी का अमेठी में कोई स्थाई निवास होता तो आज उनको जिला अधिकारी अमेठी से सूचना देने के लिए बाध्य न होना पड़ता । आज जिला अधिकारी अमेठी उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद नजर आते हुए हर समय तैयार रहते । अमेठी को अपना घर कहने वाले राहुल गांधी के पास अमेठी में आज तक स्थाई निवास का न बन पाना ही उनके लिए मुसीबत और परेशानियों का सबब रहा है । प्रतिपक्षी भारतीय जनता पार्टी उनको और भी घेरने की कोशिश कर रही है । भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को राहुल गांधी के दौरे के बाद ही अमेठी के लिए भेज ने का कार्यकर्म तय कर दिया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राज्यसभा अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी आकर के कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते है ओर उनके द्वारा कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा सकता है। इसलिए राहुल गांधी का अमेठी दौरा भाजपा की नींद उड़ाने के लिए पर्याप्त है जो कि गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है और राहुल गांधी इस बीच अपने घर कहे जाने वाले अमेठी में आने वाले हैं जो भाजपा को परेशानी में डाल रहे हैं । इस सारे प्रकरण पर जिलाधिकारी अमेठी द्वारा सफाई दी गई है ।
Social Plugin