आज नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अमेठी के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । जिसमें सूचना देते हुए जिला अधिकारी अमेठी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम पूरा कर लिया गया है और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं और जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है । कहीं भी कोई भी चुनाव को लेकर अफवाह फैलाई जाएं या कहीं भी चुनाव से संबंधित प्रतिबंधित कार्य और वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है। तो जनता द्वारा व पत्रकारों द्वारा जिला प्रशासन को तत्काल सूचित किया जाए। इसके लिए जिला प्रशासन ने 24 घंटे की अपनी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ।इस संबंध में बताते हुए जिलाधिकारी अमेठी योगेश कुमार ने बताया कि पिछले चुनाव में बूथों की संख्या 1400 ज्यादा थी। अबकी बार जिले में 77 वार्ड मौजूद है ।और असामाजिक रूप से पेश आने वाले व्यक्तियों की निशानदेही प्रशासन ने कर दी है । जिनको दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 व 116 के अंतर्गत सम्मिलित करते हुए पाबंद किया जा चुका है ।जिलाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के पास लाइसेंसी असलहा है वह लोग भी असलाह ले जाने से पहले परमिशन अवश्य ले लें अन्यथा उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
चुनाव के मद्देनजर नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अमेठी कुंतल किशोर गहलोत 01 ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए सारी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गई है इसके लिए 800 से ज्यादा होमगार्ड और रैपिड एक्शन फोर्स व पीएसी के जवानों को भी सम्मिलित किया गया है आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही हेतु जिले में पुलिस फोर्स उपलब्ध हो गई है । उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि अमेठी जनपद के अंदर चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं हो सकेगा ।इसके लिए सभी थाना अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और पुलिस टीम ने बना दी गई है। उन्होंने जनता व पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं किसी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री या अवैध देसी शराब के उत्पादन की कोई सूचना उनके पास हो तो पुलिस अधीक्षक अमेठी से उनके मोबाइल फोन पर सीधे संपर्क कर सकते हैं सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा उन्होंने बताया कि जिन बूथों पर अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं उन बातों पर विशेष रूप से वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी किए जाने के लिए राज चुनाव आयोग द्वारा निर्देश भी प्राप्त हो गए हैं इसलिए जिले के मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करना है।
Social Plugin