ब्रेकिंग न्यूज़-
सुल्तानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर थाना धममौर अंतर्गत झारखंड मन्दिर रवनिया पश्चिम के पास लखनऊ की ओर से आ रहे ट्वीड कार नम्बर up 32 H Q 2554 को सुल्तानपुर के तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया जिससे कार सवार संजय तिवारी सुत राधेश्याम तिवारी निवासी तेलीबाग लखनऊ और विजय दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा।।
Social Plugin