अमेठी में थाने के बगल हो गई हत्या ,सोती रही पुलिस

अमेठी में थाने के बगल हो गई हत्या ,सोती रही पुलिस

अमेठी /सुनीलकुमार

यूं तो अमेठी में जघन्य अपराध और वारदातों का होना आम बात है लेकिन  मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे सूर्यवख्त मजरे जमोरवा में किराए के मकान में रह रहे पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। इस दोहरे हत्याकांड के सामने आते ही इलाके में कोहराम मच गया।  जानकारी के अनुसार दंपति का खून से लथपथ शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था और अभी हत्यारों और हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने दंपति के दामाद की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं।
लकीर पीटने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही अमेठी पुलिस अधीक्षक केके गहलौत एसडीएम तिलोई अशोक कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी तिलोई सहित फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी घटना की छानबीन में जुट गए हैं।

शिक्षक  और उसकी पत्नी का  हुआ कत्ल

शिक्षक हरिप्रसाद (50) निवासी सूर्यबख्त मौजा जमोरवा थाना मोहनगंज अपनी पत्नी सावित्री (45) के साथ थाना मोहनगंज के पास वसीम अहमद के मकान में किराए पर रहते थे। अमेठी के जामो में एक जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हरि प्रसाद की बिना सूचना के स्कूल में अनुपस्थित दिखी तो स्कूल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना देने उनकी एक बेटी शीला को दी गयी। शीला ने जब अपने पिता मकान में देखा तो यह वारदात सामने आयी ।

नहीं पता नही चल सका वारदात का कारण

सूत्र बताते है मृतक हरिप्रसाद ने अपनी सम्पति अपनी बेटी के नाम कर दी थी। इसी बात को लेकर मृतक के पुत्र राजकुमार से आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। जिसके चलते पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी के सावित्री के साथ मोहनगंज में किराए पर कमरा लेकर रह रहा थे। हालांकि दंपत्ति की हत्या किसने और क्यों की इस बात का पुलिस पता लगाने में जुटी है। पुलिस को शक है कि पति-पत्नी की हत्या किसी करीबी ने ही की होगी। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस हत्यारों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।