साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
अमेठी 03 अगस्त 2019,जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने आज दरपीपुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में बिजली, पंखा, एलइडी लाइट, फर्श पर टाइल्स, शौचालय, पीने हेतु पानी तथा साफ-सफाई आदि सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर के चारों ओर पेड़ लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र की पुताई, साफ सफाई कराने के निर्देश ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र के किनारे अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश एसओ मुंशीगंज को दिया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र तथा विद्यालय परिसर में साफ सफाई तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, एडीओ पंचायत गौरीगंज प्रकाश दुबे, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Social Plugin