जिला अस्पताल मे नर्स एंव डाक्टर की लाफरवही से महिला की प्रसव के बाद मौत


अमेठी 9 अगस्त 2019
जिले के जिला अस्पताल मे नर्स एंव डाक्टर की लाफरवही से 21 वर्षीय  महिला  श्रीमती विमला की  प्रसव के बाद मौत हो गयी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश मोहन  श्रीवास्तव ने कहा टीम बनाकर मामले की जांच करायी जायेगी दोषी लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी

गौरीगंज थाना क्षेत्र के रोहसी खुर्द निवासी राधेश्याम मौर्य ने बताया कि वह अपनी भतीजी विमला को 8 अगस्त की शाम  प्रसव के लिए जिला अस्पताल ले कर गये प्रसव सामान्य हुआ मां और बच्चा दोनो ठीक थे  प्रसव के बाद नर्स 1500 रूपये मांग रही थी पर न होने के कारण नही दे सका।

श्री मौर्य ने बताया कि रात करीब 11 बजे विमला की हालत खराब हो गयी नर्स कमरे पर सो रही थी बुलाने गया तो यह कहते हुए नही आयी कि पहले 1500 रूपये दो तब  चलूगी काफी देर भटकने के बाद चिकित्सा अधीक्षक के पास गया तो उनके कहने पर काफी देर बाद डाक्टर और नर्स आये तब तक विमला की हालत बहुत गंभीर हो गयी थी दोनो ने आते ही विमला को सुलतानपुर रिफर कर दिया 

मृतका के चाचा  श्री  मौर्य ने बताता कि फोन करने के एक घंटे बाद एंबूलेंस आयी जब कि एंबूलेस परिसर मे खडी थी लोग पीकर लेटे हुए थे जब तक विमला को लेकर सुलतानपुर पहुचा उसकी हालत बहुत ही नाजुक हो चुकी थी वहि पर डाक्टरो ने कहा बहुत देर हो गयी है अब कुछ नही हो सकता विमला ने कुछ देर बाद दम तोड दिया।

अमेठी के जिला अस्पताल मे घटी इस घटना पर सी एम ओ डा राजेश मोहन  श्रीवास्तव ने कहा कि टीम बना कर पूरे मामले की जांच करायी जायेगी दोषी लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी

पी टी आई
अमेठी