सम्पूर्ण समाधान दिवस में विलंब से पहुंचे 11 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश।
खतौनी में गलत प्रविष्टि पर लेखपाल राजापुर हलिया को प्रतिकूल प्रविष्टि।
जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर रहे और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी-- -----जिलाधिकारी।
अमेठी 03 मार्च 2020 ,
- शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की जन समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी समस्याएं आती हैं उनका ससमय निस्तारण किया जाए तथा कोई भी शिकायत लंबित न रखी जाये।, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं जिसमें अवैध कब्जा, नाली, खड़ंजा व बिजली विभाग से सबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। आज
तहसील मुसाफिर खाना में 88 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 04 का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की 03 संयुक्त टीमें भेजी गई। तहसील गौरीगंज में 65 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई खतौनी में गलत डाटा फीड है जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने लेखपाल राजापुर हलिया अमरनाथ तिवारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ सही डाटा फीड करने के निर्देश दिये साथ ही जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में बिलम्ब से पहुंचे एड़ीओ पंचायत सिंहपुर, एआईजी स्टाम्प, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सब इंस्पेक्टर मोहनगँज, अवर अभियंता विद्युत जायस, कानूनगो तिलोई, एस एच ओ जायस, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, उपयुक्त उद्योग, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, एडीओ पंचायत वि.ख. तिलोई का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पस्टीकरण देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने विधायक तिलोई मयन्केश्वर शरण सिंह के साथ उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के साथ स्वयं फाइलेरिया की दवा भी खाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एम. श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी तिलोई, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी यू.पी. सिंह, तहसीलदार तिलोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Social Plugin