जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की रू 305000 कीमत की 122 पेटी नकली शराब बरामद।
अमेठी 09 मार्च 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने आज नकली शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने थाना मुंशीगंज के अंतर्गत 122 पेटी नकली शराब बरामद की, शराब की कुल कीमत ₹305000 हैं। मौके पर नकली शराब विक्रेता कमलेश वर्मा पुत्र राधेश्याम उर्फ मुंडे निवासी पूरब गांव थाना मुंशीगंज को मौके पर गिरफ्तार करते हुए एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई। बताते चलें कि जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर होली के त्यौहार के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा निरंतर जगह-जगह अवैध/नकली शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार, नागेंद्र सिंह, निरीक्षक मनी कुमार सोनकर, उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा व थाना मुंशीगंज स्टाफ के रूप में हेड कांस्टेबल श्वेतांक मिश्र, अनिल कुमार सिंह व कॉन्स्टेबल अभय सिंह, सुधीर पाठक, अमित कुमार, संजय सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Social Plugin