900 किमी. अपनी 3 वर्ष की बेटी के साथ पैदल चलकर पहुंची


जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देशन में 

इंदौर से अमेठी 900 किमी. अपनी 3 वर्ष की बेटी के साथ पैदल चलकर पहुंची अम्तुल निशा पुत्री जुम्मन अली खां निवासी ग्राम बड़ौली थाना जगदीशपुर का आज सीएचसी जगदीशपुर में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मास्क, सेनीटाइजर, राशन किट, फल आदि सामग्री मुहैया कराते हुए होम क्वॉरेंटाइन किया गया।