अमेठी में महिलाओं की चोटी कटने की दूसरी घटना

महिला की चोटी कटने से गांव मे दहसत का माहौल।

जानकारी मिली है कि अमेठी के मुसाफिरखाना के ग्राम सभा पलिया पूरब मे एक महिला की चोटी कट गई जिससे गांव   मे दहसत का माहौल दिखा।क्षण भर मे लोगो की भीड इकट्ठा हो गई।लोग तरह तरह की बाते करने लगे।
              रामावती मौर्या उम्र लगभग ३८ वर्ष पत्नी राजेन्द्र मौर्या निवासी पलिया पूरब 10 अगस्त 2017 लगभग २बजकर ३० मिनट पर अपने घर के अन्दर लेटी थी जब परिवार वालो की नजर पडी तो देखा की रामावती की चोटी कट गई रामावती ने बताया मै कुछ समझ नही पाई परिवार वालो के बताने पर देखा तो मेरी चोटी कटी पडी थी।