यादव महासभा अमेठी ने सौपा ज्ञापन,
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा अमेठी द्वारा बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी से मिलकर नेवादा किशुनगढ़ प्रधान राजेन्द्र यादव को मुकदमे में फर्जी फसाये जाने को लेकर मिला, जिसमे ग्राम-प्रधान के राजनैतिक विरोधियों द्वारा ग्रामप्रधान को गलत फँसाये जाने तथा मामले की विवेचना निष्पक्ष व पारदर्शी करने की मांग की। महासभा के पदाधिकारियों का आरोप है कि ग्रामसभा निवादा किशनगढ़ के ग्राम प्रधान पर ब्राह्मण जाति के व्यक्ति द्वारा फर्जी मुकदमा लिखाया गया है ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम बरन यादव, उपाध्यक्ष राजेश यादव गौरींगज, भारत यादव संग्रामपुर, सचिव राम सजीवन यादव फौजी, डा सी पी यादव प्रधान, सुनील यादव अधिवक्ता जिलाध्यक्ष बी एम पी, राम सजीवन क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।
Social Plugin