जौनपुर , 17 सितम्बर (एएनएस) । यूपी के जौनपुर जिले मे विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज जिला न्यायाधीश नन्दलाल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 3767 वाद निस्तारित किये गए , जिससे 06 हज़ार 34 लोग लाभान्वित हुए ।
प्राधिकरण के सचिव रवि यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से 3767 वादों का निस्तारण कर 06 हज़ार 34 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि दीवानी के 75 वाद , लघु अपराधिक के 3 हज़ार वाद, वैवाहिक भरण पोषण के 89 , उत्तराधिकार के 21 वाद, विद्युत के 25 वाद , एम.ए.सी.पी. के 11 , इन आई एक्ट के 02 , श्रम एक्ट के 149 , बैंक ऋण वसूली का 03 व नगर पालिका के 50 मुकदमे निस्तारित किये गए ।
उन्होंने कहा कि लघु अपराधिक के 03 हज़ार वादों का निस्तारण कर अर्थदण्ड के रूप में 02 लाख 53 हज़ार 75 रुपया जमा कराया गया , भरण पोषण/ वैवाहिक के 89 वादों का निस्तारण कर 33 लाख 36 हज़ार रुपया पत्नियो को दिलाया गया । उत्तराधिकार 21 वादों का निस्तारण कर 67 लाख 72 हज़ार 197 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया । विद्युत् एक्ट के 25 वादों का निस्तारण कर 34 हज़ार रुपये जमा कराया गया । मोटर दुर्घटना के 11 वादों के निस्तारण से पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 52.06 लाख रूपये की राशि दिलाई गयी । उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंको के 342 मामलो के प्रिलिटिगेसन का निस्तारण कराया गया ।
Social Plugin