नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अमेठी में

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अमेठी में आगमन हुआ और उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश स्वच्छता को ही अपना मूलमंत्र बताया है
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 67 वां जन्मदिन धूमधाम से सेवा दिवस के रूप में मनाया तथा स्वच्छता अभियान चलाया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोग अपने जन्मदिन को बड़ी चमक दमक के साथ मनाते हैं परंतु देश में नरेंद्र मोदी ऐसे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस को मनाने का संकल्प लिया स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का मूलमंत्र है गंदगी से ही बीमारियां होती हैं हमें स्वच्छ भारत का संकल्प लेना होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 67 किलो का केक कार्यकर्ताओं से काटने को नहीं कहा सेवा के रूप में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है क्योंकि सेवा ही मानवता की सबसे बड़ी पूजा और स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानी गरिमा सिंह ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश का सिर्फ ऊंचा किया है और वह लगातार सेवक के रूप में काम कर रहे कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह व भवानी दत्त दीक्षित ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री भूपेंद्र मिश्र ने किया सभा के पश्चात कैबिनेट मंत्री ने बतासा मंडी में झाडू लगाकर सफाई करने की प्रेरणा दी तथा जागरूकता संदेश दिया तथा जिला अस्पताल में जाकर मरीजों का फल वितरण किया उक्त अवसर पर जिला महामंत्री केशव सिंह राम प्रसाद मिश्र राघवेन्द्र सिंह सुरेश तिवारी अरुण मिश्र दीपक मिश्रा उमाशंकर तिवारी अविनाश उमेश समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे