मेरठ के परतापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हथियारों का जखीरा साथ 84 पेटी शराब की बरामद
मेरठ क्षेत्र में बढ़ रही शराब तस्करी और हथियार तस्करों के खिलाफ एसएसपी मंजिल सैनी के आदेश पर अभियान चलाते हुए सीओ ब्रहमपुरी अखिलेश भदोरिया ने परतापुर इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की टीम के साथ शनिवार देर रात दिल्ली देहरादून हाईवे पर बनी ऑल मूवी ग्रीन कॉलोनी में होटल हाइवे रेजीडेंसी के पीछे बने जलालाबाद के रहने वाले सुशील प्रधान के मकान पर छापा मारकर वहां से मुठभेड़ मैं दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग के बाद कैंटर में भरी 84 पेटी शराब और बड़े स्तर पर हथियारों का जखीरा बरामद किया इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया की पकड़े गए शराब माफिया सुशील प्रधान से दो दुनाली देसी बंदूक, एक एक नाली बंदूक, एक देसी पिस्टल और 12 बोर का एक तमंचा, लगभग दो दर्जन जिंदा कारतूस सहित एक आल्टो कार एक अपाचे बाइक और एक बुलेट बरामद की हैं वही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शराब माफिया सुशील और उसके पुत्र विशाल को गिरफ्तार कर लिया जबकि कई अज्ञात शराब और हथियार तस्कर वहां से भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है बताया जा रहा है सुशील प्रदेश स्तर का शराब माफिया है और इस पर कई हत्या लूट जैसे दो दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज भी हैं.
Social Plugin