मुख्यमंत्री ने नवगठित आधुनिक फैंटम दस्ते को दिखाई हरी झंडी
रविवार को वाराणसी पहुँचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पुलिस के नवगठित आधुनिक फैण्टम दस्ते को हरी झण्डी दिखाई । आधुनिक फैण्टम दस्ते के अन्तर्गत प्रत्येक बाइक पर कर्मियों को 9 एमएम पिस्टल, फ्लोरेसेंट जैकेट, वायरलेस सेट, आधुनिक हथकड़ी, विशेष रूप से डिजायन हेलमेट, प्राथमिक चिकित्सा किट, उच्च शक्ति का टार्च, पेन-कैमरा, रस्सी, कैरी बैग इत्यादि प्रदान किया गया है। सभी फैण्टम मोटर बाइको को आधुनिक हूटर व सायरन एवं डण्डे के साथ सुसज्जित किया गया है। इस दस्ते को पुलिस एवं अन्य विशेषज्ञो द्वारा 02 सप्ताह की ट्रेनिंग दी गई है, जिससे यह दस्ता किसी भी आकस्मिक स्थिति मे प्रथम प्रत्युतर के रूप में बेहतरीन सेवा प्रदान कर सके।
आधुनिक फैण्टम पर प्रत्येक मोटर बाईक पर दो पुलिसकर्मी फ्लोरेसेंट जैकेट पहने व पेन कैमरा लगाये रहेंगे तथा एक छोटा लेबल लगा रहेगा जिसपर ”आप कैमरे की नजर में है“ लिखा है, जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाने, हमलावरो की पहचान करने तथा अपराध की रोकथाम में मदद मिल सकेगी।
Social Plugin