उत्तर प्रदेश में अमेठी जनपद में ट्रक बाइक में टक्कर होने से घायल युवक को देख रास्ते से गुजर रहे राज्य मंत्री सुरेश पासी घटनास्थल पर रुक गए और घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा। मंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस टीम ने चालक को पकड़ कर गौरीगंज पुलिस के हवाले किया ।अमेठी के प्रतापगढ़ - जगदीशपुर रोड पर गौरीगंज थाना क्षेत्र के भटगवा भीटा के पास लगभग 12.30 बजे गौरीगंज से ट्रक संख्या UP 36 T 4747 जगदीशपुर की ओर जा रहा था, भटगवा की ओर से राज कुमार उर्फ राजा लोध 22 वर्ष अपनी बाइक UP 44 S 4254 से अपने घर बिहारी गंज बेनीपुर गुलाल जा रहा था। अचानक राम पाल यादव के घर के पास ट्रक बाइक में टक्कर हो गयी। जोरदार टक्कर की आवाज उधर से गुजर रहे राज्य मंत्री सुरेश पासी ने सुनी जो कि उसी रास्ते से ही घटनास्थल के बगल से गुजरे थे। उन्होंने मौके पर रुककर घायल युवक को जिला अस्पताल भेजवाया। तथा सुरक्षा में लगी पुलिस टीम ने मौके पर ही चालक राम विशाल को पकड़ कर गौरीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। मंत्री के इस कार्य व जमीनी लगाव की लोगो मे बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है। कि सत्ता में रहते माननीय व मंत्रीगण इतने सत्ता लीन हो जाते है। कि उन्हें जमीनी स्तर से कोई लगाव नही रहता। वही पर अमेठी के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने मौके पर रुक पूरा समय देकर घायल को तुरंत इलाज की व्यवस्था के साथ चालक की भी गिरफ्तारी में अहम भूमिका में निभायी।
Social Plugin