अमेठी जनपद में सभी प्रमुख राजमार्गों पर सरपत और कटीली झाड़ियां से रास्ता अवरोधित किए हैं और जिम्मेदार विभाग की तरफ से इनको काटने छाटने का कोई भी कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है जिसके कारण यह झाड़ियां दुर्घटना में सहायक हो रही है और अपराधियों की शरण गाह बनी हुई है।
कोई दो तरफ से गाड़ियां आ जाती है तो साइकिल सवार को बड़ी मुश्किल हो जाती है ।अगर वह पैदल वाले मार्ग पर चलना चाहता है जो पैदल वालों के लिए साइकिल वालों के लिए बनाया गया है तो वहां पर जगह जगह पर झाड़-झंखाड़ हैं ।काफी समय से जिस की सफाई नहीं हुयी आए दिन चोटिहिल होते रहते हैं लोग इसी तरह से मुसाफिरखाना से गौरीगंज मार्ग पर और गौरीगंज मार्ग से अमेठी मार्ग पर और जामो से जगदीशपुर मार्ग पर कांटेदार झाड़-झंखाड़ है कि पैदल चलने वालों को मुश्किल है और आए दिन चोर उचक्के इस में बैठ कर के चोरी छिनौती राहजनी किया करते हैं । जब दो तरफ से गाड़ियां आती है तो मोटरसाइकिल सवार साइकिल सवार या पैदल चलने वालों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है क्योंकि अगर वह पक्की सड़क से नीचे उतरने का प्रयास करें कांटेदार झाड़ियां उनको छोड़ती हैं नहीं अगर सड़क पर रहते हैं तो ट्रक उनको टक्कर मारने के लिए तैयार हैं ।जनपद के वन विभाग को या अन्य विभाग को सड़कों के किनारे जो पैदल मार्ग है उसको पूरी तरीके से साफ कराया जाए जिससे आने जाने वालों को आसानी हो यही हाल गौरीगंज से जायस मार्ग पर बहुत ज्यादा कठिन हे झाड़-झंखाड़ उगे हुए हैं जामो से मुसाफिरखाना जाने वाले मार्ग पर भी जो पूरा झाड़-झंखाड़ से पटा है नहर के किनारे जगह जगह पर सरपत उगे हुए हैं ।जामों से नसीराबाद मार्ग पर बहुत ही ज्यादा बहुत ही ज्यादा कांटेदार झाड़-झंखाड़ उगे हुए हैं इस पर तो चलना एकदम से मुश्किल आए दिन लोगों से छिनौतियां हुआ करती है ।लोग इसी में बैठे रहते हैं इतने सरपत उगे हैं कि थोड़ा भी नीचे उतरने से जान जोखिम में डालने के समान है ।आशा है जनपद के जिलाधिकारी विभाग को आदेशित करा कर जनपद अमेठी के मार्गों पर जो जगह जगह पर कटीले झाड़-झंखाड़ उगे हुए हैं ।सड़क के किनारे जिसे पैदल मार्ग कहा जाता है या साइकिल मार्ग कहा जाता है उसको पूरी तरीके साफ कराएंगे ।
Social Plugin