अमेठी के तहसील मुसाफिरखाना में आज तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया

Indiajkal.blogspot. com अमेठी के तहसील मुसाफिरखाना में आज तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया
                     जिस में अपरजिलाधिकारी ईश्वर चंद्र पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभय कुमार पांडे तहसीलदार मुसाफिरखाना महात्मा सिंह  पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश ने जनता की शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के कार्यवाही के आदेश जारी किए। राजस्व ग्राम उमा मिश्र पुर में  चकरोड पर अतिक्रमण हटाये जाने का प्रार्थना पत्र अपरजिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत हुआ जिसको अवलोकन करने के बाद हल्का लेखपाल को निर्देश देते हुए कहा कि यदि चकरोड पर से अतिक्रमण जल्द ही नहीं हटाया गया और उसकी पैमाइश नहीं की गई तो आपका वेतन रोक दिया जाएगा इस संबंध में तुरंत टीम गठित करने का निर्देश भी दिया गया है । उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे द्वारा टीम का गठन कर दिया गया और चकरोड मुक्त कराने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। आज तहसील दिवस मैं फरियादियों की काफी संख्या दिखाई दी और शिकायतों का निस्तारण तत्काल हो। इस संबंध में प्रशासन द्वारा अच्छी तैयारी की गई थी काफी मामलों का निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दे दिए गए हैं।