मल्टीनेशनल कम्पनी इन्डोगल्फ के कर्मचारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्त्या।
उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले जगदीशपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में इन्डोगल्फ कम्पनी के कर्मी की आज सुबह नौ बजे के लगभग अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्त्या की। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडोगलफ के निकट नशेमन होटल के पीछे आज प्रातः 545 ऍम कठौरा निवासी मोहम्मद तौफीक पुत्र मोहम्मद सरीफ जो इंडोगल्फ इकाई में ऑपरेटर पद पर कार्यरत थे।जिनकी आज सुबह अज्ञात बदमाशो नेताबड़तोड़ गोली बारी कर के हत्त्या कर दी। सूत्र बताते है कि रोज की तरह आज सुबह मोहम्मद तौफीक डियूटी करने इनडोगल्फ जा रहे थे की रास्ते में पहले से ही घात लगाये अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई गोली मारी।तौफीक को मृत समझ हमलावर असलहे को लहराते हुए फरार हो गए।घटना की सुचना पर पहुची कमरौली पुलिस ने तौफीक को इंडोगल्फ हॉस्पिटल पहुचाया। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जहाँ पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Social Plugin