नहर में डूबने से हुई किशोर की मौत , परिवार में मचा कोहराम

अमेठी  जनपद के मुसाफिरखाना कस्बे के बगल से गुजरने वाली शारदा सहायक खंड-49 जौनपुर शाखा में आज सुबह संजय पुत्र रामचंदर अग्रहरी निवासी गल्ला मंडी मुसाफिरखाना सुबह शौच के लिए नहर पर गया था । जिसमें गिरकर उसकी मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी और मौके पर मुसाफिरखाना पुलिस ने पहुंचकर गोताखोरों और स्थानीय निवासियों की मदद से कई घंटे बाद शव को नहर से निकाल लिया और कानूनी प्रकिया का अनुपालन करते हुए शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है । इधर रामचंद्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों की रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां अपने के बेटे को याद करके बेहोश हो जा रही है।