अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली में नहीं दर्ज हो रही मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट

        अमेठी जिले में इन दिनों चोरी की वारदातों का दौर चल रहा है चोरी की वारदातों में चोर प्राथमिक विद्यालय में चोरी करके एमडीएम का राशन और बर्तन चुरा रहे हैं तो वहीं मोटरसाइकिल चोर भी जिले में सक्रिय हैं मोटरसाइकिल चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी करके अमेठी वासियों की मोटरसाइकिल मालिकों की नींद उड़ा दी है ऐसा ही एक मामला मुसाफिरखाना में हुआ है आपको बताते चलें कि 3 सितंबर 2017 को मुसाफिरखाना के पेट्रोल पंप के पास शीतला प्रसाद ग्राम सेवक निवासी राम जामुबारी थाना कोतवाली मुसाफिरखाना जिला अमेठी ने अपनी मोटरसाइकिल एक दुकान के बगल में लाकर के खड़ी किया था और इमरजेंसी फोन आ जाने के कारण पीड़ित शीतला प्रसाद वहीं से बस पकड़ कर लखनऊ चला गया और जब लखनऊ से 9:00 बजे रात वापस आया तो उसने अपनी मोटरसाइकिल को उस जगह पर नहीं पाया और उसकी काफी खोजबीन किया लेकिन मुसाफिरखाना में मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 44 ए एफ 1820  Honda कंपनी की मॉडल ड्रीम युग है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली दूसरे दिन पीड़ित शीतला प्रसाद थाना मुसाफिरखाना में मोटर साइकिल चोरी होने की सूचना देने गया लेकिन पीड़ित का कहना है कि कोतवाली मुसाफिरखाना में उसकी मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई और पुलिस उसकी मोटरसाइकिल का पता भी नहीं लगा सके जिसके कारण पीड़ित आज तक बहुत परेशान है ।