अमेठी जिला अस्पताल गौरीगंज मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की सेनीटेशन टीम ने स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसके अन्तर्गत सभी मरीजो, स्टाफ, नर्स एवं डाक्टरो हाथ घुुलने के विषय में जागरूक किया। इस मौक़े पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षित हाथ घुलने से डायरिया, निमोनिया, श्वास एवं त्वचा रोग जैसी बीमारियों से बच जा सकता है। परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक डा मनीष ने सभी को संदेश दिया कि साफ हाथ से हम बीमारियों पर हो वाले खर्च को कम कर सकते हैं!
राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की टीम अविनाश,मनोज,रामशंकर,सुमन,शकुंतला ने सभी के हाथ घुलाए एवं डेमोसटेशन के माध्यम से हाथ घुुलने के 6 तरीको पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही टीम ने कचरा प्रबंधन एवं खुले मे शौच मुक्त के बारे मे सभी नर्स स्टाफ सफाई कर्मचारी से बातचीत की।
कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर सुजात जी, राजीव गांधी महिला विकास परियोजना के डा. मनीष, एवं संबन्धित डाक्टर उपस्थित रहे।
Social Plugin