सुनील यादव :- जाने कैसे आज पूरे भारतवर्ष में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है ।आस्था के प्रतीक धनतेरस में हिंदू धर्म के आयुर्वेद के पितामह भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है।इसी दिन देवी लक्ष्मी तथा देवों के देव गणपति गणेश जी की पूजा किए जाने का भी विधान विद्यमान है। जिसको भारत में बड़े चाव से मनाया जाता है और भारत के लोगों में धनतेरस की अलग ही आस्था व पहचान है ।धनतेरस का त्यौहार दीपावली से 2 दिन पहले मनाया जाता है जिसमें यह मान्यता है कि आज के दिन कोई भी सामान यदि खरीदा जाता है तो उससे सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है ।इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय समाज के लोग आंख बंद करके बाजारों में खरीदारी करते हैं । अपने शुभ दिन को ध्यान में रखकर बहुत सामान खरीद डालते हैं ।
लेकिन अगर आज आप खरीदारी करने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि आपकी जेब पर व्यापारी वर्ग ने डाका डालने की नियत कर रखी है ।ऐसा व्यापारी वर्ग इसलिए करना चाहता है कि उनके यहां दुकानों में बहुत सारा सामान वर्षा ऋतु से पहले का स्टॉक हो गया है जो बिक्री ना होने की वजह से अभी भी स्टॉक रूम में पड़ा हुआ है और व्यापारी वर्ग की पूंजी उस में फंसी हुई है ।इसलिए आज भारत का व्यापारी वर्ग उसे अपने बचे हुए सामान पर छूट आकर्षक इनाम इत्यादि की घोषणा करते हुए आपको बेच देने की फिराक में है ठीक उसी तरह से आप के साथ किया जा सकता है जैसे कि गंजे को कंघी बेच देना होता है।
दूसरा तरीका यह है कि व्यापारी वर्ग आज आप से नए सामान को अधिक कीमत पर बेचने के फिराक में लगा हुआ है जिन सामानों को बाजार में आज नया कह करके उतारा गया है ।उस सामान की प्रकृति और स्वभाव उसकी क्वालिटी के बारे में ज्यादातर सामान्य ग्राहकों को जानकारी नहीं होती है। जिसके अभाव में व्यापारी वर्ग सामान को महंगी कीमत पर अच्छा बता कर बेचने के फिराक में लगा हुआ है इसलिए कोई भी सामान खरीदते वक्त आप उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी कर ले। यदि आपको कोई शक उसकी कीमत या क्वालिटी में आए तो आज आप उसको ना खरीदें ।उसकी अच्छी तरह से जांच परख करने के बाद ही सामान की खरीदारी करें।
Social Plugin