अमेठी अपनी कार्यशैली को लेकर सदा बदनाम रहने वाली मित्र पुलिस दीपावली इतना बदल गयी है जो सदा अच्छे कम बुरे कामो के लिए ज्यादा जानी जाती है। उसका दीपावली के दिन बदला- बदला हुआ स्वरूप नजर आया, आज जब सारा देश दीपावली की खुशिया मना रहा था। वही समाज में कुछ तबके में ऐसे भी लोग है जिन्हें इससे कोई मतलब नही।
शायद उसकी वजह उनकी गरीबी है। इस मुहिम व अपनी छबि को बरकरार रखने के लिए एक नई मिशाल पेश करते हुए मित्र पुलिस ने इस नक्शे कदम पर चलते हुए मुंशीगंज कोतवाली की पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के सैकड़ो परिवारों को चिन्हित कर उन्हें फल, मिठाई, चुरा आदि की व्यवस्था अपने पास से करके समाज के अंतिम पँकित के लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया।
विदित हो कि थाना क्षेत्र के नोहरे पुर ग्राम सभा के सपहा में शाम 8 बजे कोतवाल मुंशीगंज राम राज सरोज के नेतृत्त्व में पुलिस कर्मियों का एक दल ग्राम प्रधान हनुमान प्रसाद यादव के दरवाजे पहुँचा। जहाँ काफी संख्या में गरीब व अनुसुचित जनजाति वर्ग के लोगो को बुलाकर उनके बच्चों को फल आदि वितरित किया। इस अवसर पर सभी बच्चे व उनके परिजन बहुत ही खुश नजर आए।
इस काम को जमीनी पटल पर लाने के लिए कोतवाल राम राज सरोज ने अपने थाने के सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दिए। इस मौके पर दरोगा यशवंत यादव, चंद्रकांत, राम श्रृंगार के अलावा शिव दर्शन लोहंगपुर, राजेन्द्र यादव नेवादा किशुनगढ़, राजेश यादव उलरा प्रधान के अलावा अरविंद, संजय यादव, राम अभिलाख यादव, पूर्व उप जयेष्ठ प्रमुख आदि मौजूद रहे।
Social Plugin