जौनपुर जिला मुख्यालय के पास इजदीपुर गांव तहसील के शाहगंज के बिकास खन्ड खुटहन मे शिवमंदिर लगभग 300सौ साल पुराना है ।श्री अटल मुनी मठाधीश थे ।उन्ही के कार्यकाल मे उनके शिष्य भोला मुनी साथ मे रहने लगे2014 मेअटल मुनी का स्वर्गबास हो गया!अटल मुनी के बाद साधु समाज रिति रिवाज के साथ भोला मुनी को मंदीर का महन्थ बनाया जब से भोला मुनी मंदिर का रखरखाव पुजा अर्चना करते चलेआरहे है ! भोला मुनी पुलिस कप्तान जौनपुर को अवगत करवाये है कि गांव के छोटे लाल यादव मंदिर के पास रहते है व परेशान करने की नियत रखते है !भोला मुनी निवेदन किये कि इन लोगों को मंदिर पर कोई कार्यक्रम न करने दिया जाय झगडा का अन्देशा बना है भोला मुनी का मोबाईल नम्बर 9457404794 है
Social Plugin