मधुर संगीतमयी कार्यक्रम के साथ मनाया गया बाबा शाहमल का उर्स

अमेठी

शाहगढ़ कस्बे में धूमधाम से  बाबा शाहमल का सलाना उर्स व मेला मनाया गया। मेले में दूर दराज अन्य जनपदों से बाबा के समर्थक सुबह से पहुचना शुरूू हो गया। जो देर रात्रि तक जारी रहा। राज महल सिथति बाबा की मजार सुबह से ही जनता के लिए खोल दी गयी थी। महल के बाहर सिथति बाबा की मजार पर भी भक्तो का तांता लगा रहा। जो अपने बाबा के दरबार मे अपनी मुराद के साथ पहुचने के लिए ततपर नजर आये। अपनी यथाशक्ति अनुसार लोगो ने बाबा की मजार पर चद्दर व मलीदा, सिन्नी आदि चढ़ाते हुए मन्नत मांगी। इस मौके पर राज घराने के वारिसान विनोद सिंह गहलोत शहीद पार्क में संगीत सन्ध्या का आयोजन किया , जो रात्रि 10 बजे तक चला। कव्वाली का कार्यक्रम राजमहल के पास बाबा शाहमल की मजार पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तेजभान सिंह, राकेश प्रताप सिंह, अनन्त विक्रम सिंह, डी के श्रीवास्तव , मान सिंह प्रबन्धक आस्था डवलपमेंट फाउंडेशन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर आकाशवाणी इलाहाबाद से आये गायक कलाकार भूपेंद्र शुक्ल ने अपने मधुर गजलों, भजनों से जनता के बीच मधुर शमा बाधा दिया । जो देर रात तक अनवरत चलता रहा। जिसमे कव्वालों की कव्वाली का भी लोगो ने लुत्फ लिया।