अमेठी जनपद के सफाई कर्मियों संग झाड़ू लगाकर सफाई अभियान व वृक्षारोपण कर विकास खण्ड ने शुरू की अनोखी पहल रचा नया इतिहास, गांधी जयंती पर समर्पित रहा यह स्वच्छता कार्यक्रम, खण्ड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा ने उपसिथित जनसमूह, कर्मियों को किया धन्यवाद ज्ञापित तथा इसमें भविष्य में अधिकतम सहयोग की सबसे की अपील। उन्होंने लोगो को बताया की सरकार का लक्ष्य है कि उसकी सारी योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति के आदमी तक पहुचे। पर उसमे लोगो की सहभागिता का भी बहुत दायित्त्व है। जो अपना सहयोग देकर सफल बनाया जा सकता है। विदित हो कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अतिमहत्त्वाकांक्षी योजना ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जो कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। आज सुबह बी ड़ी ओ श्वेता वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात मौजूद प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रमुख, सम्भ्रांत नागरिकों के साथ ब्लाक परिसर में झाड़ू लगाते हुए कस्बे, पुलिस चौकी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर तक झाड़ू लगाया । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 50 फलदार वृक्षो का वृक्षारोपण पी डी विद्या सागर शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी आर एस यादव, श्वेता वर्मा के हाथों हुआ। इस मौके पर ए डी ओ पँचायत भगवती प्रसाद पांडेय, ग्रा पं अ मुकेश कुमार, राकेश कुमार, इन्द्र पाल, प्रिंयका सिंह, कमलेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि डी के श्रीवास्तव, प्रधान हनुमान यादव, राजेन्द्र, राजेश यादव, इन्द्र बहादुर, उमा शंकर शुक्ला, मथुरा कश्यप, शिव दर्शन यादव आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Social Plugin