हटवाये गये राजनैतिक दलों के होडिग्ंस व बैनर

  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत आचार संहिता लागू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमेठी श्री योगेष कुमार के निर्देष के
अनुपालन में उपजिलाधिकारी गौरीगंज श्री मोतीलाल यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री आलोक अग्रहरि ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर कस्बों में नगरीय चुनाव हेतु प्रचार-प्रसार में लगे राजनैतिक दलों के होडिग्ंस व
बैनर आदि हटवाये।
        उपजिलाधिकारी ने बताया कि आदर्ष आचार संहिता के लागू होते ही गौरीगंजनगर पालिका क्षेत्र में अधि0 अधि0 नगर पालिका गौरीगंज के साथ व पुलिस बल के साथ  मिलकर चुनाव प्रचार में लगे पोस्टरों, होर्डिग्स, बैनर आदि को हटवाया गया। उन्होंने कहा कि आदर्ष आचार संहिता का उलंघन करने वाले के
विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।