रवी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन हुआ

अमेठी में आज उपकृषि निदेषक डा0 आजय कृष्ण की अध्यक्षता में कार्यालय प्रागंण में जनपद स्तरीय रवी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के
दौरान रबी सीजन की फसलों में वैज्ञानिक विधि से उत्पादन प्राप्त करनेहेतु कृषकों को उन्नत तकनीकियों के बारे में वैज्ञानिक डा0 षंषाक षेखरद्वारा बताया गया।
        गोष्ठी के दौरान उप कृषि निदेषक डा0 अजय कृषि ने कृषि विभाग द्वारासंचालित योजनाओं के बारे में प्रकाष डालते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए समस्त किसानों को पंजीकरणकराना अनिवार्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसान अपना पंजीयन करा ले
,जिससे उन्हे योजनाओं का लाभ मिल सके।
        गोष्ठी के दौरान कृषि सेवाओं एवं उत्पादकों के प्रचार-प्रसार हेतु कृषि, उद्यान, भूमि संरक्ष्क्षण, मत्स्य, मृदा परीक्षण,, अग्रणी बैकं द्वारा स्टाल लगाकर भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 हरि कृषि मिश्र व जिला कृषि
अधिकारी अखिलेष पाण्डेय द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया व उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
        कार्यक्रम के दौरान समस्त संबंधित अधिकारी, प्रगतिषील कृषक दुर्गा प्रसाद मिश्रा सहित सैकड़ों से ज्यादा किसान उपस्थित रहे।