शिकायत हेतु प्रेक्षक महोदय से करें सम्पर्क

अमेठी:-अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ईश्वर चन्द्र ने बताया कि मा0 राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा मतदान हेतु नियुक्त किये गये मा0 प्रेक्षक श्री सीताराम यादव, अपर महा निरीक्षक, स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग, उ0प्र0, लखनऊ को जनपद अमेठी में प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मा0 प्रेक्षक महोदय एच0ए0एल0 कोरवा गेस्ट हाउस के कावेरी कक्ष में ठहरे हुए हैं। मा0 प्रेक्षक महोदय से सामान्य नागरिकों से मिलने का समय प्रातः 10:00 बजे तक मध्यान्ह 12:00 बजे तक है, तथा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन - 2017 से सम्बनिधत किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मा0 प्रेक्षक महोदय का मोबाइल नम्बर 87655424947 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

दिनंाक 20.11.2017

मतदान हेतु मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध

    अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ईश्वर चन्द्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा मतदान हेतु मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में 16 पहचान पत्र मान्य किये गए हैं। इस सम्बन्ध आयोग के निर्देशानुसार क्रमांक -14 पर उल्लिखित पहचान पत्र राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.) का आशय राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.) के अन्तर्गत रजिस्ट्रार जनरल आफ इण्डिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड से है।