उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में नगर निकाय चुनाव में आज अमेठी नगर पालिका और जायस नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा हो गया जबकि अमेठी जिले का मुख्यालय कहा जाने वाले गौरीगंज नगर पंचायत परिषद पर समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत दर्ज की और अमेठी जिले के पहला सदर पंचायत चुनाव जीतने का ऐतिहासिक पल दर्ज किया । वहीं दूसरी और मुसाफिरखाना नगर पंचायत पर पूर्व अध्यक्ष रहे बृजेश कुमार अग्रहरी उर्फ गुड्डू ने दोबारा अपना कब्जा बरकरार रखा । गौरीगंज और मुसाफिरखाना सीट पर केंद्र व राज्य की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई ।भारतीय जनता पार्टी को दो सीटों पर कब्जा होने के साथ साथ चुनाव में 2 सीटों पर जमानत जप्त भी हुई है।
Social Plugin