मण्डलायुक्त फैजाबाद मण्डल श्री मनोज मिश्रा ने की समीक्षा बैठक

                  
अमेठी जिले में मण्डलायुक्त फैजाबाद मण्डल श्री मनोज मिश्रा ने की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त फैजाबाद मण्डल श्री मनोज मिश्रा ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को निर्भीक, भयमुक्त व बिना किसी दबाव के सकुषल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि मतदान सकुषंल सम्पन्न कराना हम सबका दायित्व है ,इसके लिए समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाए।उन्होंने बैठक के दौरान समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बडी न हो और षत-प्रतिषत मतदान हो इसके लिए अधिकारी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कर ले।
       उन्होंने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देषित करते हुए कहा कि मतदान के एक दिन पूर्व पोलिंग बूथों पर भेजी गई मतपेटियां व मतपत्र की जाचं करने के बाद ही मतदान षुरू करवाये । उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि मतदान के समाप्ति के बाद पंक्तियों में खड़े मतदाताओं को मतदान करने हेतु पर्ची दें ,जिससे कोई अन्य व्यक्ति बीच में आकर किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न करे।
        मण्डलायुक्त श्री मिश्र ने समीक्षा के दौरान जनपद के समस्त देषी/विदेषी/बीयर/माडलषाप को मतदान के दिन पूर्ण रूप से बन्द रखने का निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के एक दिन पूर्व व मतदान सम्पूर्ण
होने के बाद तक समस्त षराब की दुकाने बन्द रहेंगी।  मतदान प्रक्रिया निश्पक्ष व षांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए जिला बदर अपराधियों पर कार्यवाई करने का निर्देष पुलिस अधीक्षक को दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान ऐसे कुछ अपराधिक तत्व जो मतदान में व्यवधान करते हैं उन्हें चिन्हित कर थाने में बन्द करें।
        मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान निर्देषित करते हुए कहा कि मतदान व मतगणना के दिन किसी भी पार्टी के द्वारा जुलूस नहीं निकाला जायेगा।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त लाईसेंस षस्त्र धारकों के लाईसेंस ससमय जमा करवा लिए जाए उन्होंने
कहा कि जूलूस व सभा के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति अपने लाईसंेसीं षस्त्रों का प्रयोग करता है तो उसका लाईसेंस निरस्त कर दिया जाए।
         पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद मण्डल श्री विजय प्रकाष ने समीक्षा बैठक के दौरान चुनाव निर्भीक व भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए समस्त पुलिस
कर्मी सुरक्षा हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जनता बिना किसी दबाव व प्रलोभन के मतदान करे इसके लिए अतिसंवेदनषील स्थानों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान पोलिंग बूथ से सौ मीटर की परिधि पर कोई भी वाहन का प्रवेष न किया जाए ।
        समीक्षा बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री योगेष कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री कुन्तल किषोर,मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अपूर्वादूबे, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।