गुरु प्रसाद तिवारी को अध्यक्ष और सचिव विमलेंद्र त्रिपाठी को विजयी घोषित

आज अमेठी जिले के मुसाफिरखाना  बार एसोसिएशन में अध्यक्ष व सचिव पद के लिए मतदान हुआ बार एसोसिएशन में कुल मत 125 थे जिनमें से केवल 118 मत ही पढ़ सके अध्यक्ष पद हेतु गुरु प्रसाद तिवारी एडवोकेट और कृष्ण कुमार सिंह एडवोकेट के बीच मुख्य मुकाबला रहा। सचिव पद के लिए विमलेंद्र त्रिपाठी और राजेश सिंह मुख्य प्रतिद्वंदी रहे । दोपहर 3:00 बजे मतगणना शुरू हुई । जिसमें अध्यक्ष पद हेतु गुरु प्रसाद तिवारी को 68 मत मिला और कृष्ण कुमार सिंह को 49 मत प्राप्त हुआ। एक मत अवैध घोषित किया गया। सचिव पद हेतु विमलेंद्र तिवारी एडवोकेट को 69 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी राजेश कुमार सिंह को 49 मत प्राप्त हुए ।चुनाव कार्यकारिणी के अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा  गुरु प्रसाद तिवारी को अध्यक्ष विजयी घोषित करके  प्रमाण पत्र दिया और सचिव पद के लिए हुए चुनाव में विमलेंद्र त्रिपाठी को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया।