दिनदिहाड़े हुई गोलियों की गोलियों तड़तड़ाहट
अमेठी जनपद के कस्बा जगदीशपुर में मंगलवार दोपहर दो पक्षों में हुई भिड़ंत में कई राउंड गोलियां चली।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लगभग 20 मिनट तक जगदीशपुर कस्बा में बंदूक की गोलियों की आवाज गूंज रही थी ।चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। किसी की हत्या हो चुकी थी । कोई अपनी सांसे गिन रहा था। यह नजारा जगदीशपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर था। कस्बे में विजय बैंक के सामने गोलीबारी हुई थी । दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी । कस्बे का हर व्यक्ति इस तरह की हो रही गोलाबारी से सन्न था। जो जहां था वहीं खड़ा रह गया जैसे ही इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर पहुंची। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स कस्बा जगदीशपुर में घुसकर मोर्चा संभाल चुकी थी ।राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर वाहनों का आवागमन बंद था । केवल पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही थी ।मौका ए वारदात पर जिला अधिकारी अमेठी शकुंतला गौतम पहुंच कर कानून व्यवस्था की कमान संभाल ली थी लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया जा रहा था। लेकिन इस वारदात के बाद पुलिस पत्रकार और समाज के अन्य नेताओं लोगों का जमावड़ा जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग चुका था।
सूत्रों की माने तो बड़ा गांव निवासी अशफाक आज किसी काम से बाजार जगदीशपुर आया हुआ था । जिसमें गोली लगने से उसकी मौत हो गई ।उसकी मौत की खबर पाकर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 56 को दोनों तरफ से बाधित कर दिया था । इस तरह की घटना में पूर्व में हुए ब्लाक प्रमुख के हमले से जोड़कर भी देखा जा रहा है । आपको बताते चलें कि साल भर पूर्ण हुए ब्लाक प्रमुख जगदीशपुर पर हमले में अशफाक का बड़ा हाथ माना जा रहा था ।थाना जगदीशपुर में दो तरह के ग्रुप मौजूद हैं । जिनमें वर्चस्व की जंग चल रही है । वर्चस्व की जंग में अशफाक मौत हो चुकी है। जिसकी आधिकारिक घोषणा जिला प्रशासन द्वारा अभी नहीं की गई।
अमेठी में इन दिनों गोलाबारी मे बाद हत्या का यह दूसरा मामला आया है। जिस तरह की घटनाएं अमेठी में घट रही हैं इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन जिले में पूरी तरह से असफल हो चुका है घाट घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखने को मजबूर है जगदीशपुर कस्बे में हुई इस घटना ने पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि जहां 20 मिनट तक गोलाबारी होती रही और फिजाओं में बारूद की गन्ध घूली हुई थी। जाहिर तौर पर इसकी तैयारी पहले से की गई रही होगी अगर इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए पहले से तैयारी की गई थी इसके बारे में पुलिस प्रशासन को खबर क्यों नहीं लगी । मामले में पुलिस का अमेठी जिले में घटनाओं पर कोई नियंत्रण नहीं है । इस तरह की घटना में अवैध हथियार का प्रयोग होता रहा है।
Social Plugin