अमेठी प्रभारी जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जनपद में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त ) आयोजन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा एवं हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया।
कार्यक्रम के अनुसार 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त सरकारी भवनों इमारतों व स्वतंत्रता से जुडे स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा। 15 अगस्त को प्रातः 6:30 बजे समस्त शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, 8:00 बजे सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में झण्डारोहण के साथ ही राष्ट्रगान तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से सम्बन्धित प्रकरणों पर प्रकाश डाला जायेगा और नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई आदि की जायेगी।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निर्पेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना पर जोर देने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में मरीजों को फल वितरण करवाने के निर्देश दिये।
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त को पूर्वान्ह 11:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एन0एच0-56 पर प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा द्वारा पौध रोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा। इस दिवस पर पूरे जिले में सामूहिक रूप से 11 लाख पौध रोपित का लक्ष्य सभी सम्बन्धित को आवंटित किया गया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर की साफ सफाई व चूना छिड़काव आदि कराने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी ईश्वर चन्द्र, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना देवी दयाल वर्मा , मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी करन सिंह गौतम, परियोजना निदेशक साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Social Plugin