गौरीगंज पुलिस ने जिला बदर अपराधी किया गिरफ्तार


अमेठी 8 अक्टूबर 2018 जिले की थाना गौरीगंज पुलिस ने जिला बदर अपराधी सम्बन्धित वाद सं0 20170471088 न्यायालय  जिलाधिकारी अमेठी विवेक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
प्रभारी निरीक्षक जे बी पांडेय ने बताया कि एस आई राम प्रकाश मिश्र द्वारा जिला बदर अपराधी अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र छेदी सिंह निवासी   राजापुर कौहार थाना गौरीगंज अमेठी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया ।
ज्ञात हो कि अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्धारा अपराधियो के खिलाफ धर पकड के चलाये जा रहे अभियान मे ऐसे अफराधियो की गिरफ्तारी बडी कामयाबी कहा जा सकता है।