थानों पर लंबित बिबेचनाओं की समीक्षा की

अमेठी 28 अक्टूबर 2018

अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे ने आज थाना जगदीशपुर पर मुसाफिरखाना  कमरौली जगदीशपुर व् बाजार शुकुल  मुसाफिरखाना थानों पर लंबित बिबेचनाओं की समीक्षा की कमरौली में 30 मुसाफिरखाना में 110  बाजारशुकुल में 24 व् जगदीशपुर में47 बिबेचनाये लंबित पायी गयी पूरे सर्किल में कुल 211 बिबेचनाये लंबित है। बाजारशुकुल और जगदीशपुर में बिबेचनाओं के निस्तारण की स्थिति अच्छी है। मुसाफिरखाना की स्थिति सबसे ख़राब है। एएसपी ने मुसाफिरखाना के दो तथा कमरौली के एक उपनिरीक्षक के विरुद्ध बिभागीय कार्यवाही के निर्देश दिया।