जिलाधिकारी ने  गरीब एवं असहाय लोगों को किया कम्बल वितरण।


अमेठी 25 दिसंबर 2018,  जिलाधिकारी श्रीमती शकुंतला गौतम ने आज रात्रि  पूरे मदन सिंह मजरे बलीपुर खुर्दवां गौरीगंज में  बनवासी 12 परिवारों को भीषण ठण्ड को देखते हुए  गरीब, असहाय, विकलांगों , महिलाओं एवं वृद्धजनों को जो ठण्ड से सिकुड़ रहे थे उन्हें कम्बल वितरण किया ताकि वे ठण्ड से अपने आपको बचा सके। जिलाधिकारी ने इस दौरान अलाव का निरीक्षण किया। जिसमें बस स्टेशन, सैठा तिराहा, रेलवे स्टेशन तथा चौक बाजार आदि सभी जगह अलाव जलते पाए गए। इस अवसर पर तहसीलदार गौरीगंज  सुशील कुमार दुबे, नायब तहसीलदार गौरीगंज  सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।