विद्युत बिल वसूली का खाका तैयार ,विद्युत उपभोक्तापरेशान

अमेठी में बिजली चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज  कराने की बात  प्रशासन कह रहा है जबकि उपभोक्ताओं से जबरदस्ती  बिना मानक के अनुरूप विद्युत धारा मानक  वोल्टेज की आपूर्ति किए बगैर उपभोक्ताओं को विद्युत बिल  की वसूली की जाने वाली  हैं । विद्युत आपूर्ति करने वाली कम्पनी के  खिलाफ क्या कार्रवाई होगी ?जबकि  परेशान उपभोक्ताओं  को  विद्युत बिल भेज कर विद्युत आपूर्ति करने वाली कम्पनी द्वारा वसूली  का खाका तैयार किया जा रहा है ।

 उदहारण के तौर पर जामो पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले ग्राम मयास में लगे ट्रांसफार्मर से लो वोल्टेज की सप्लाई 6 महीने से चल रही है। विद्युत विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 6 माह से 50 उपभोक्ताओं को बिल भेजा जा रहा है जबकि मिलने वाली सप्लाई 40 से 60 वोल्ट तक ही मिल पा रही है। इस वर्ष की भीष्म गर्मी में भी 50 उपभोक्ता बिना विद्युत आपूर्ति के गर्मी में परेशान रहें ।

लेकिन बिल की वसूली करने वाला विद्युत विभाग कभी भी वोल्टेज को लेकर गंभीर नहीं हुआ ।इस तरह माना जाए तो विद्युत विभाग द्वारा 50 ग्रामीण उपभोक्ताओं से जबरन विद्युत वसूली करने को तैयार है ।

 ग्राम मयास के अलीपुर मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति का वोल्टेज बढ़वाने के लिए  विद्युत कम्पनी के संबंधित अधिकारी को निर्देशित जारी करना चाहिये ।