सरकार के मनसूबो पर पानी फेर रहा बिजली विभाग
अमेठी/ 12 जुलाई 2019/ एजेंसी :-
जिले के बडगांव पावर हाउस के मिसिरपुर सहित कई गांवो मे विजली सप्लाई कई दिनों से ठप है किसान परेशान हैं उनके धान की रोपाई नहीं हो पा रही है वही आम आदमी भी उमस से बेहाल है विभाग आंख बंद किए बैठा हुआ है विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है
सूत्रो के मुताबिक संविदा कर्मी सिर्फ किसानों की जेब देखते हैं जब किसान पैसा देता है तो लाइट ठीक करते हैं वरना जानबूझकर लाइन खराब कर देते हैं किसानों का आरोप है कि संग्रामपुर के बड़गांव पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मचारी स्वयं लाइन को खराब करते हैं और सुविधा शुल्क मिलने के बाद उसे ठीक कर देते हैं
किसानों का यह भी आरोप है कि कई बार कर्मचारियों की मनमानी की शिकायत अवर अभियंता से की गई लेकिन उनके द्वारा कर्मचारियों की भाषा बोली जाती है उन्हें किसानों व आम आदमी की समस्याओं के समाधान में कोई दिलचस्पी नहीं रहती लोगों ने अमेठी के सांसद स्मृति ईरानी से मांग की है कि विभाग में तैनात ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाए क्योंकि यह लोग अपने निजी स्वार्थ में सरकार को बदनाम कर रहे हैं सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।
लोगों का कथन है कि
9 जुलाई 19 को शाम से ही पिंडारा फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित है कृपया विद्युत आपूर्ति तुरंत चालू कराई जाय ।
24 घंटे से ज्यादा समय हो गया जामो पावर हाउस की गौरा कटारी फिटर पर विद्युत सप्लाई बाधित है कृपया सप्लाई चालू करने की कष्ट करें
पनियार पावर हाउस की अमयेमाफी फीडर से शाहगढ़ विकास खण्ड को होने वाली बिजली आपूर्ति लगभग 36 घण्टे से बाधित, लोगो के मोबाइल बने झुनझुना, सरकारी विभागों के कार्य बाधित
48 घंटे से मुसाफिरखाना का दादरा फीडर बाधित बिद्दुत विभाग बना मूकदर्शक।
महोना पश्चिम पावर हाउस से बिजली तीन दिन से गायब है । बिजली विभाग के लिए कोई नेतागिरी नही कर रहा पार्टी नेता की बड़ाई बघारने वाले कथित नेता मुह चुराते है अधिकारी बेवस है इतना बदल रहा है अमेठी जिला
पनियार पावर हाउस से सरुवावा मडेरिका आदि दर्जनों गांव को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति विगत 1 सप्ताह से ठप है ।वहां के क्षेत्रीय लोगों की माने तो एसडीओ और जे ई के मोबाइल फोन ज्यादातर स्विच ऑफ ही रहते हैं वहां के लोग शिकायत करें तो किससे बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को सामने पीने के पानी की समस्याएं भी गंभीर होती जा रही हैं। जबकि सरकार की मंशा है ।सभी अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जन समस्याओं का निराकरण करेंगे। लेकिन जब वहां अधिकारी ही नहीं बैठ रहे हैं ।तो उनकी समस्याओं का निराकरण कौन करें।
अमेठी/ 12 जुलाई 2019/ एजेंसी :-
जिले के बडगांव पावर हाउस के मिसिरपुर सहित कई गांवो मे विजली सप्लाई कई दिनों से ठप है किसान परेशान हैं उनके धान की रोपाई नहीं हो पा रही है वही आम आदमी भी उमस से बेहाल है विभाग आंख बंद किए बैठा हुआ है विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है
सूत्रो के मुताबिक संविदा कर्मी सिर्फ किसानों की जेब देखते हैं जब किसान पैसा देता है तो लाइट ठीक करते हैं वरना जानबूझकर लाइन खराब कर देते हैं किसानों का आरोप है कि संग्रामपुर के बड़गांव पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मचारी स्वयं लाइन को खराब करते हैं और सुविधा शुल्क मिलने के बाद उसे ठीक कर देते हैं
किसानों का यह भी आरोप है कि कई बार कर्मचारियों की मनमानी की शिकायत अवर अभियंता से की गई लेकिन उनके द्वारा कर्मचारियों की भाषा बोली जाती है उन्हें किसानों व आम आदमी की समस्याओं के समाधान में कोई दिलचस्पी नहीं रहती लोगों ने अमेठी के सांसद स्मृति ईरानी से मांग की है कि विभाग में तैनात ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाए क्योंकि यह लोग अपने निजी स्वार्थ में सरकार को बदनाम कर रहे हैं सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।
लोगों का कथन है कि
9 जुलाई 19 को शाम से ही पिंडारा फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित है कृपया विद्युत आपूर्ति तुरंत चालू कराई जाय ।
24 घंटे से ज्यादा समय हो गया जामो पावर हाउस की गौरा कटारी फिटर पर विद्युत सप्लाई बाधित है कृपया सप्लाई चालू करने की कष्ट करें
पनियार पावर हाउस की अमयेमाफी फीडर से शाहगढ़ विकास खण्ड को होने वाली बिजली आपूर्ति लगभग 36 घण्टे से बाधित, लोगो के मोबाइल बने झुनझुना, सरकारी विभागों के कार्य बाधित
48 घंटे से मुसाफिरखाना का दादरा फीडर बाधित बिद्दुत विभाग बना मूकदर्शक।
महोना पश्चिम पावर हाउस से बिजली तीन दिन से गायब है । बिजली विभाग के लिए कोई नेतागिरी नही कर रहा पार्टी नेता की बड़ाई बघारने वाले कथित नेता मुह चुराते है अधिकारी बेवस है इतना बदल रहा है अमेठी जिला
पनियार पावर हाउस से सरुवावा मडेरिका आदि दर्जनों गांव को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति विगत 1 सप्ताह से ठप है ।वहां के क्षेत्रीय लोगों की माने तो एसडीओ और जे ई के मोबाइल फोन ज्यादातर स्विच ऑफ ही रहते हैं वहां के लोग शिकायत करें तो किससे बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को सामने पीने के पानी की समस्याएं भी गंभीर होती जा रही हैं। जबकि सरकार की मंशा है ।सभी अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जन समस्याओं का निराकरण करेंगे। लेकिन जब वहां अधिकारी ही नहीं बैठ रहे हैं ।तो उनकी समस्याओं का निराकरण कौन करें।

Social Plugin