पुलिस टीम पर हमला करने वालों में से 02 और अभियुक्त (01 महिला व 01 पुरूष) गिरफ्तार-

थानाक्षेत्र मान्धाता में अवैध निर्माण रोकने गयी पुलिस टीम पर हमला करने वालों में से 02 और अभियुक्त (01 महिला व 01 पुरूष) गिरफ्तार-

दिनांक 11.08.2019 को मथुरा प्रसाद पटेल पुत्र राम सुन्दर नि0 पीपरपुर ढेमा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ने सूचना दी थी कि उनके पडोस के विजय पुत्र शालिक राम आदि उनकी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे है तथा मना करने पर घर में घुसकर मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस सूचना पर थाना मान्धाता के उ0नि0 कमल रस्तोगी मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण रोकने हेतु कहा गया था जिस पर प्रतिवादीगण द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।
             इस सम्बन्ध में उसी दिन थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 157/19 धारा 147, 148, 149, 323, 352, 452, 504, 506, 332, 336, 353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर 04 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में आज दिनांक 16.08.2019 को थाना मान्धाता के उ0नि0 राज्याभिषेक मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमें में वांछित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

01. सुषमा देवी पत्नी शिव बहादुर नि0 पीपरपुर ढेमा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
02. शिव बहादुर पुत्र बासुदेव नि0 पीपरपुर ढेमा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।