अमेठी में अनुसूचित जाति के व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत पुलिस ने लगाया चोर होने का आरोप


अमेठी 25 अगस्त 2019 
जिले के इंहौना चौकी मे  अभिरक्षा में  संदिग्ध  परिस्थितिओ मे व्यक्ति जिसे पुलिस चोर कह रही है की मौत हो गयी। रात मे पुलिस ने गस्त के दौरान  किया  था गिरफ्तार।

पुलिस मृत अवस्था में युवक्त राम औतार चौधरी  35 वर्ष को सीएचसी सिंहपुर लेकर पहुंची,  जहां डाक्टरो ने उसे  मृत घोषित कर दिया।

मृतक राम औतार पासी निवासी भिखारीपुर मजरे पन्हौना का रहना वाला है

अमेठी की एसपी डा ख्याति  गर्ग ने बताया कि कि राम अवतार चौधरी नाम के युवक की मौत का मामला सामने आया है पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तिलोई के डिप्टी एसपी राजकुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है उनकी जांच रिपोर्ट तथा शव परीक्षण रिर्पोटआने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा