अमेठी 8 अगस्त 2019, जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य सचल दल द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा के नेतृत्व में जनपद अमेठी के रामलीला मैदान स्थित मिठाई की दो दुकानों पर छापेमारी की गई। प्रत्येक दुकान से बेसन के लड्डू का एक एक नमूना नियमानुसार लिया गया। दोनों नमूने जांच हेतु राजकीय खाद प्रयोगशाला भेजे गए हैं उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन सिंह एवं सिद्धार्थ कुमार मौजूद रहे।

Social Plugin