सम्पूर्ण समाधान दिवस मेंजिलाधिकारी अमेठी में किस पर लगाया जुर्माना किस कर्मचारी का रोका वेतन



(1)तहसील अमेठी मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।

प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें अधिकारी....... डीएम।

पान-मशाला खाकर आए फरियादी पर रू 200 का जुर्माना।

शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती नहीं जाएगी....... डीएम।

अमेठी 06 अगस्त 2019, प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील अमेठी के सभागार में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष फरियादियों द्वारा अपने शिकायतें पत्र प्रस्तुत किए गए। फरियादियों द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें इसलिए उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के आधार पर किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  संपूर्ण समाधान दिवस में आज जिलाधिकारी के समक्ष फरियादियों द्वारा निस्तारण हेतु 257 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें से मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की 05 टीमे मौके पर भेजी गई। इसी क्रम में तहसील गौरीगंज में 105 शिकायतें प्राप्त हुई, 15 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए दो टीमें भेजी गई। तहसील मुसाफिरखाना में 89 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु 4 टीमें भेजी गई। तहसील तिलोई में 78 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें मौके पर 01 का निस्तारण किया गया शेष निस्तारण हेतु 04 टीमें मौके पर भेजी गई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पान मसाला खाकर आए फरियादी सुरेश मिश्रा पुत्र राम शंकर मिश्रा निवासी भगनपुर अमेठी को जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव ने धारा सीओटीपीए 2003 के अंतर्गत रु 200 का जुर्माना लगाया। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य अजय सिंह का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।  सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील गेट पर स्थित पान मसाला की दुकान सहित सड़क पर लगे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,  सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, प्रभागीय वनाधिकारी यू.पी. सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 (2)जिलाधिकारी ने किया ब्लॉक अमेठी का निरीक्षण।

फाइलों का रख रखाव ठीक तरीके से न होने पर एडीओ पंचायत व अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि।

अमेठी 06 अगस्त 2019,जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने आज तहसील दिवस के उपरांत ब्लॉक अमेठी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फाइलों के रखरखाव, रजिस्टर में फाइलों का ठीक तरीके से अंकन न करने पर एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद, व अवर अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने जन सूचना अधिकार रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर ठीक तरीके से बनाए जाने पर श्रीमती शबनम फातिमा की सराहना की। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्थित शौचालय का निरीक्षण किया शौचालय में फ्लैश व पाइप टूटी पाई गई जिसे ठीक कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर मिशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत सचिव को एक-एक स्कूल को मॉडल तरीके से बनाने तथा हर 2 महीने पर एक-एक स्कूल चयनित कर उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।  उन्होंने ब्लॉक परिसर में मौजूद सभी कर्मचारियों को पत्रावलियों के रखरखाव, रजिस्टर में उनका अंकन ठीक तरीके से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, परियोजना निदेशक आशुतोष दूबे, खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 (3)सभा सदस्य हेतु उपनिर्वाचन की अधिसूचना जारी।

अमेठी 06 अगस्त 2019, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य श्री नीरज शेखर द्वारा राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के उपरान्त रिक्त हुए पद के लिए उपनिर्वाचन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनांक 07 अगस्त 2019 को नाम निर्देशन की अधिसूचना, दिनांक 14 अगस्त 2019 को नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक, दिनंाक 16 अगस्त 2019 को नाम निर्देशन पत्रों की जांच, दिनांक 19 अगस्त 2019 को नाम वापसी, दिनांक 26 अगस्त 2019 को मतदान पूर्वान्ह 09ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक, दिनांक 26 अगस्त 2019 को मतगणना अपरान्ह 05ः00 बजे से तथा दिनांक 28 अगस्त 2019 तक निर्वाचन सम्बन्धी समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जायेंगी।